सीवान, मई 8 -- सीवान। शहरवासियों को गुरुवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार, आनंद नगर फीडर में गुरुवार सुबह नौ बजे से 11:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान फीडर में लोड डिवाइड का कार्य किया जाएगा।शहरी सहायक विद्युत अभियंता शिव शंकर सिंह ने बताया कि यह बिजली कटौती जरूरी तकनीकी कार्यों के मद्देनज़र की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोड डिवाइड करने से भविष्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहतर होगी और ओवरलोडिंग की समस्या कम होगी। उन्होंने बिजली कटौती से पूर्व बिजली संबंधी कामों को पूरा कर लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...