मोतिहारी, मई 18 -- मोतिहारी,नप्रि। महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय के आचार्य बृहस्पति सभागार में समाजकार्य विभाग के 2023-25 बैच के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाज कार्य कार्य विभाग के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज वज्ञिान संकाय के अधष्ठिाता सह समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुनील महावर उपस्थित थे। प्रो. महावर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर अंत एक नई शुरुआत है। आप सभी को अपने भवष्यि में अपार सफलता और समृद्धि की शुभकामनाएँ दे रहे हैं। इस वश्विवद्यिालय ने आपको केवल ज्ञान नहीं, जीवन के मूल्य भी दिए हैं - इन्हें साथ लेकर चलिए और विभाग को गौरान्वित कीजिए। कार्यक्रम में वद्यिार्थियों को...