अलीगढ़, जून 13 -- आनंद एग्रोकेम से पांच करोड़ की वसूली करेगा यूपी कोआपरेटिव बैंक मिल की सम्पत्तियों की नीलामी को बैंक प्रबंधक ने डीएम को भेजा पत्र अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। गोपी लधौआ स्थित चीनी मिल आनन्द एग्रोकेम इण्डिया पर यूपी कोआपरेटिव बैंक का पांच करोड़ से अधिक का बकाया है। बकाया वसूली के लिए बैंक के प्रबंधक ने डीएम को मिल की सम्पत्तियों को नीलाम करने के संबंध में पत्र भेजा है। बैंक के प्रबंध निदेशक आरके कुलश्रेष्ठ की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि 16 अप्रैल, 2014 से आनंद एग्रोकेम पर 5.68 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है। इस ऋण की वसूली के लिए बैंक द्वारा वसूली प्रमाण पत्र (आरसी) जारी किया जा चुका है, और उप जिलाधिकारी को चीनी मिल की संपत्ति की नीलामी के निर्देश भी दिए गए थे। बकाया ऋण की वसूली अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे यह धनराशि बैंक ...