अलीगढ़, मार्च 5 -- आनंद एग्रोकेम पर किसानों का बकाया, नहीं बढ़ाई जाए लीज -छर्रा विधायक ने गोपी लघौआ चीनी मिल की लीज न बढ़ाने को लेकर गन्ना मंत्री को दिया पत्र फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। गोपी लधौआ स्थित आनंद एग्रोकेम चीनी मिल के लीज बढ़ाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों इस मिल के लीज बढ़ाने की पत्रावली के मामले में शासन स्तर हड़कंप मच गया था। जिसके बाद गन्ना चीनी विभाग के दो अधिकारियों पर गाज भी गिरी। यह विवाद अभी भी शासन स्तर पर जारी है। ऐसे में बुधवार को छर्रा विधायक ठा. रविन्द्र पाल सिंह ने प्रदेश के गन्ना चीनी मिल मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण को चीनी मिल की लीज नहीं बढ़ाए जाने के संबंध में पत्र सौंपा। छर्रा विधायक के अनुसार सुनील कुमार सिंह, अध्यक्ष, सहकारी गन्ना विकास समिति गोपी लधौआ अकराबाद अलीगढ़ व अन्य क्षेत्रीय ग्राम ...