हल्द्वानी, मई 23 -- हल्द्वानी। बाबा नीब करौरी वृद्धाश्रम प्रांगण में आनंद आश्रम संस्था ने अपना नौवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। संगीतमय सुंदरकांड, भजन, आरती, सम्मान समारोह और भंडारे का आयोजन हुआ। संस्था अध्यक्ष कनक चंद ने नव निर्वाचित उपाध्यक्ष पूर्व वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट और कोषाध्यक्ष भुवन चंद जोशी (व्यवसायी) की घोषणा की। मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता पुष्पा भट्ट, अति विशिष्ट अतिथि नवीन चंद्र वर्मा और विशिष्ट अतिथि शांति भट्ट रहीं। इस मौके पर सुंदरकांड और भजन की प्रस्तुति त्रिलोक जोशी और ग्रुप की ओर से दी गई। संस्था के कार्यों की सभी अतिथियों ने सराहना की। पुष्पा भट्ट ने कहा कि वृद्धाश्रम में आकर और सुंदरकांड में भाग लेकर उन्हें आत्मिक शांति मिली। नवीन वर्मा ने संस्था की 9 वर्षों की सेवा यात्रा को प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम ...