बरेली, सितम्बर 26 -- बरेली। रामपुर बाग स्थित आनंद आश्रम का 66वां विराट वार्षिकोत्सव एवं संत सम्मलेन तीन से छह अक्तूबर तक होगा। वार्षिकोत्सव में हरिद्वार, उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, मैनपुरी एवं अन्य स्थानों से संत एवं कथावाचक पधारेंगे। समिति के मंत्री अनिल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम दो सत्रों में प्रातः आठ से 10.30 बजे, सायंकाल छह से 8.30 बजे तक होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद सरस्वती करेंगे। पावन सानिध्य स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती का प्राप्त होगा। इस मौके पर सांस, दमा की दवा वितरण पांच, छह अक्तूबर को आश्रम कार्यालय से होगा। आनंद आश्रम के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रेम शंकर अग्रवाल, नर सिंह मोदी, शशिकांत मोदी, रजनीश अग्रवाल ने शहरवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...