कानपुर, जुलाई 5 -- कानपुर। परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर के मुख्य महंत और जूना अखाड़ा के संरक्षक हरि गिरी जी महाराज की तबीयत बिगड़ गई। संतों की मौजूदगी में गुरु पूर्णिमा के पर्व की तैयारी करने के दौरान हरिद्वार में अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। मीडिया प्रभारी आशुतोष कुमार अंश ने बताया कि बड़े महाराज अस्वस्थ हैं और डॉक्टरों ने पूर्णता विश्राम करने को कहा है। हरि गिरी जी महाराज ने सावन माह एवं गुरु पूर्णिमा के सारे कार्यक्रम विधि विधान से सम्पन्न कराए जाएं। स्वास्थ्य लाभ होने पर सावन के दौरान उनका कानपुर आगमन हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...