आगरा, जुलाई 28 -- नाथ संप्रदाय के प्राचीन मंदिर एवं गुरुद्वारा गुरु का ताल का पर्यटन विकास होगा। प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की ओर से विकास कार्य की स्वीकृति मिल गई है। पर्यटन विकास की योजना को स्वीकृति मिलने पर केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने खुशी जाहिर की है। आनंदी भैरो, मऊ स्थित नाथ संप्रदाय के मंदिर के पुनरुद्धार और समग्र विकास से भक्तों को सावन के महीने में एक बड़ा तोहफा मिला है। गुरु तेग बहादुर के 350 वे बलिदान दिवस पर आगरा स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल को मिला यह तोहफा पंजाबी, सिख और सिंधी समाज के लिए बहुत ही खुशी देने वाला है। केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने इसके लिए प्रस्ताव दिया था। गुरुद्वारा गुरु का ताल प्रमुख संत बाबा प्रीतम सिंह, पंजाबी सभा महानगर अध्यक्ष सर्वप्रकाश कपूर, भाजपा आगरा महानगर अध्यक्ष राजकुमा...