मुख्य संवाददाता, नवम्बर 13 -- यूपी के बरेली में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में गुरुवार को 23वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। इस बार कई मायनों में खास रहेगा। इसमें प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। दीक्षांत समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने यह अवार्ड पहली बार शुरू किया है। इसके तहत शिक्षा, शोध और सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों और पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में 94 टॉपर्स को स्वर्ण पदक और 111 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी। यह भी पढ़ें- कंगना रनौत को झटका, किसानों के खिलाफ दायर रिवीजन याचिका कोर्ट में स्वीकारसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश...