फरीदाबाद, अगस्त 25 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी की बेटी आनंदिता उपाध्याय ने एशियन टेनिस फेडरेशन की ओर से आयोजित रोलैंड गैरोस जूनियर सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। फरीदाबाद में पहली बार कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस उपलब्धि को हासिल करने में सफल रहा है। इस जीत के साथ ही आनंदिता ने 15 से 19 अक्तूबर में जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले रोलैंड गैराेस जूनियर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। आनंदिता के पिता आनंद उपाध्याय, मां साधना, दादा सीबी उपाध्याय, दादी प्रमिला और छोटी बहन साध्या ने बधाई दी है। आनंदिता इससे पूर्व भी कई बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर गौरव बढ़ा चुकी है। आनंदिता ने वर्ष 2022 में अंडर-12 आयुवर्ग में नेपाल व कजाकिस्तान, मलेशिया में वर्ष 2023 व 2024 में व इस वर्ष कजाकिस्तान में हुई अं...