बुलंदशहर, जनवरी 15 -- स्याना नगर के गढ़ रोड स्थित आनंदा डेयरी प्लांट पर गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। करीब छह से अधिक गाड़ियों में पहुंचे 20 से अधिक अधिकारियों ने प्लांट में प्रवेश करते ही लेखा-जोखा खंगालना शुरू कर दिया। छापेमारी की खबर पूरे कस्बे में फैल गई। गुरुवार सुबह करीब सात बजे छह से अधिक गाड़ियों में 20 से अधिक अधिकारियों की टीम आनंदा डेयरी पर पहुंची। टीम ने आते ही प्लांट के कर्मचारियों को मुख्य गेट पर ही रोक दिया। प्लांट के अंदर कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। इनकम टैक्स टीम ने प्लांट से जुड़ी कई महत्वपूर्ण फाइलें, दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिए। सूत्रों के अनुसार, आयकर से संबंधित गंभीर अनियमितताओं के इनपुट के बाद यह कार्रवाई की गई है। अधिकारियों द्वा...