बुलंदशहर, जनवरी 19 -- नगर के गढ़ रोड स्थित आनंदा डेयरी प्लांट पर आयकर विभाग द्वारा की जा रही जांच आखिरकार 100 घंटे बाद सोमवार दोपहर को समाप्त हो गई। गुरुवार सुबह करीब सात बजे शुरू हुई यह कार्रवाई लगातार पांच दिन तक चली। कार्रवाई के दौरान प्लांट परिसर पूरी तरह सुरक्षा घेरे में रहा और पूरे क्षेत्र में इस जांच को लेकर चर्चाओं का दौर बना रहा। उल्लेखनीय है कि कार्रवाई के दौरान आयकर अधिकारी प्लांट परिसर से बाहर नहीं आए। पांचवें दिन जांच समाप्त होने के बाद अधिकारी परिसर से बाहर निकले, लेकिन सवालों पर उन्होंने मामले में चुप्पी साधे रखी और किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया। वहीं सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने प्लांट से जुड़े कई वर्षों के वित्तीय लेन-देन, बैंक खातों, टैक्स रिटर्न, निवेश और अन्य आर्थिक गतिविधियों से संबंधित दस्त...