हल्द्वानी, अगस्त 25 -- हल्द्वानी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और शैलनट हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली तीस दिवसीय अभिनय एवं नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए 26 अगस्त मंगलवार को आनंदा अकादमी में ऑडिशन लिए जायेंगे। शैलनट के डीएन भट्ट व आनंदा अकादमी के निदेशक भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रतिभागियों का ऑडिशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से आए वरिष्ठ रंगकर्मी व फिल्मों और टेलीविजन अभिनेता श्रीष डोभाल द्वारा लिए जाएंगे। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का ऑडिशन दोपहर तीन से पांच बजे तक होगा। सोमवार को आनंदा अकादमी में आयोजित बैठक में कार्यशाला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कार्यशाला का शुभारंभ 27 सितंबर को होगा। बैठक में ललित कर्नाटक गौरव जोशी, प्रधानाचार्य मीना बिष्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन...