देवघर, मई 18 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र मधुपुर के जगदीशपुर स्थित पीड़ित लोकशाला अवस्थित आनंदालय पब्लिक स्कूल परिसर में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। विद्यालय से सर्वाधिक ऋषभ राज ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और इलाके का नाम रौशन किया है। यह आगे चलकर सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं। छात्र अमान अली ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। छात्र अमान अली इंजीनियर बनना चाहते हैं। प्रिंस कुमार राय ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वह डॉक्टर बनकर ग्राम वासियों को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना चाहते है। मौके पर मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त उप विकास आयुक्त ...