बरेली, मई 8 -- बरेली। ब्लॉक के चलते हर रोज फिल्म से पहुंचती है हालांकि धीरे-धीरे अब रूटिंग पर आने लगी है फिर भी गुरुवार को (04029) आनंदविहार स्पेशल 13 घंटा, (15273) सत्याग्रह एक्सप्रेस 6.40 घंटा और ( 05578) सहरसा स्पेशल गरीबरथ एक्सप्रेस 10 घंटा लेट थी। यात्री ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्मों पर बैठे थे। करीब दो महीने हो चुके हैं,ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं आ रहा। सत्याग्रह एक्सप्रेस तो बुधवार तक 35-35 घंटा तक विलंब से पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...