मुंगेर, नवम्बर 26 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। लंबी दूरी सहित पैसेंजर ट्रेनों की लेटलतीफी फिर से शुरू हो गयी है। मौसम के बदलने और कोहरे का असर अब दिखने लगा है। खासकर, दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता और गंगा किनारे की रेलखंडों की ट्रेनें घंटों लेट पहुंच रही है। मंगलवार को ट्रेन नंबर 04458 आनंदविहार भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 6 घंटे विलंब से जमालपुर आयी है। इसी तरह ट्रेन नंबर 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 2 घंटे, ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 3 घंटे, ट्रेन नंबर 73453 तिलरथ जमालपुर पैसेंजर ट्रेन 2 घंटे, ट्रेन नंबर 18186 गोड्डा टाटानगर एक्सप्रेस 2 घंटे, ट्रेन नंबर 20501 अगरतला आनंदविहार राजधानी एक्सप्रेस 30 मिनट विलंब से जमालपुर आयी है। इधर, ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...