भागलपुर, मई 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को शिशु वाटिका के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी के दौरान प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने अभिभावकों से कहा कि विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र बने, इसलिए अभिभावक गोष्ठी की जरूरत होती है। इससे छात्र, अभिभावक एवं समाज के बीच परिवार का भाव उत्पन्न होता। साथ-साथ छात्रों का भी सर्वांगीण विकास होता है। इससे पूर्व कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार, कार्यक्रम की अध्यक्षा रूबी कुमारी, मातृ भारती की अध्यक्ष मधुमिता मंडल, उपाध्यक्ष प्रीति साव, सह मंत्री आम्रपाली सिन्हा व वाटिका प्रमुख अनीता सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की। गोष्ठी के बाद अभिभावकों को विद्या भारती की ओर से निर्धारित 12 व्यवस्थाओं...