भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर व रघुनंदन गोयनका सरस्वती शिशु वाटिका में सोमवार को पांच दिवसीय प्रांतीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत हुई। इससे पूर्व शिशु शिक्षा प्रबंध समिति एवं भारती शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, भागलपुर-बांका के जिला निरीक्षक विनोद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि बालमुकुंद गोयनका, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार ढांढनिया व प्रधानाचार्य सुमंत कुमार समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रशिक्षक ऋचा कुमारी, अनामिका स्वराज, अन्नु कुमारी तथा अनिता सिन्हा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...