बोकारो, अगस्त 4 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चीरा चास स्थित आनंदम में रविवार को आनंदम सावन महोत्स्व का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कुमारी कंचन ने की। संचालन सुनीता कुमारी ने किया। महिलाओं के कदम सावन के गीतों पर देर शाम तक थिरकती रही। गीत-संगीत सहित अन्य कार्यक्रम का दौर चलता रहा। महिलाओं ने कहा कि सावन की हरियाली से धरती की छटा मनमोहक हो जाती है। ऐसे में मनुष्य ही नहीं पशु-पक्षि भी आनंदमय हो जाते है। इस अवसर पर अन्य महिलाएं मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...