पूर्णिया, अगस्त 18 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ पीसीएल परिसर में रविवार को आनंदमार्ग प्रचारक संघ उपभुक्ति जलालगढ़ के तत्वावधान में एक दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 'बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन से हुई, जो लगातार छह घंटे तक चला। इसमें जलालगढ़ प्रखंड के अलावा कसबा और बागनगर क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे वातावरण में कीर्तन की गूंज से भक्तिमय माहौल बना रहा और श्रद्धालुओं ने सामूहिक ध्यान व साधना से आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। अखंड कीर्तन के बाद आयोजित विशेष सेमिनार में आचार्य जगतदीपानंद अवधूत ने कहा कि 'बाबा नाम केवलम कीर्तन मात्र भक्ति नहीं, बल्कि साधना का ऐसा साधन है, जिससे जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और मानसिक शांति मिलती है। उन्होंने बताया कि इसके नियमित अभ्यास से मनुष्य रोगमु...