पलामू, फरवरी 17 -- मेदिनीनगर। आनंद मार्ग प्रचारक संघ के नेतृत्व में शहर के नई मोहल्ला स्थित जागृति परिसर में तीन दिवसीय सेमिनार का समापन रविवार को किया गया। सेमिनार के अंतिम दिन मुख्य प्रशिक्षक आचार्य नभातीतानंद अवधूत ने श्रेय और प्रेय विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। आचार्य ने कहा कि श्रेय और प्रेय मानव जीवन के दो मुख्य पहलू हैं जो हमारे विचार कार्य और जीवन की दिशा को तय करते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जीवन को सार्थक बनाने के लिए श्रेय का मार्ग चुनना आवश्यक है। आध्यात्मिक साधनाओं के माध्यम से जीवन को उच्चतर उद्देश्य की ओर ले जाने का संदेश देकर कक्षा का समापन किया गया। मौके पर रीजनल सचिव आचार्य रतमुक्तानंद अवधूत, सेवा धर्म मिशन सचिव आचार्य जगात्मानंद अवधूत, डायसिस महिला सचिव अवधूतिका विष्णुमाया आचार्य, भूक्ति प्रधान मधेश्वर, द...