किशनगंज, सितम्बर 8 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से रविवार को ठाकुरगंज नगर के भातडाला में हरि परिमंडल गोष्ठी के तहत 24 घंटे का अष्टाक्षरी मंत्र बाबा नाम केवलम अखंड संकीर्तन कार्यक्रम बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस आध्यात्मिक आयोजन में ठाकुरगंज नगर के अलावा आसपास के क्षेत्रों एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से भी बड़ी संख्या में आनंदमार्गियों ने भाग लिया। पूरे 24 घंटे तक चले अखंड संकीर्तन में लगातार ईश्वर नाम का जाप किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात संगीत, योगाभ्यास और साधना से हुई, जिसमें साधकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। इसके बाद शुरू हुए संकीर्तन ने श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभूति से भर दिया। इस अवसर पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ, किशनगंज के जिला प्रधान सुमन ...