रांची, मई 17 -- रातू, प्रतिनिधि। विकास समिति आनंदमयीनगर फेज 2 के दर्जनों लोगों ने रातू सीओ रवि कुमार से मिलकर सड़क का अतिक्रमण करने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विकास समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह और सचिव रामसेवक गुप्ता ने बताया कि रातू के पूर्वी पंचायत स्थित आनंदमयीनगर में लगभग 20 वर्षों से सड़क बनी है। इस संबंध में आनंदमयीनगर के लोगों ने रातू सीओ को ज्ञापन सौंपते हुए सरकारी अमीन से मापी कराकर अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए एक मकान मालिक ने अपनी जमीन लगभग ढाई फीट छोड़ते हुए बनी हुई चहारदीवारी तोड़कर फिर से नई चहारदीवारी बनाई है, ताकि आने जानेवालों को परेशानी नहीं हो। ज्ञापन सौंपनेवालों में मदन मोहन प्रसाद, केडी सिन्हा, विजयानंद मिश्र, गुप्तेश्वर सिंह, संजय कुमार, रंजन संजीव, शिव...