हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी के बद्रीपुरा स्थित आनंदबाग क्षेत्र में देवी मंदिर के पास आज डॉ. लाल पैथ लैब द्वारा स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में क्षेत्र के लगभग 60 लोगों ने अपनी जांच कराई। कैंप में ब्लड शुगर, बीपी, थायरॉइड सहित कई जरूरी जांचों पर विशेष छूट दी गई। बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही, जिससे कैंप सफल रहा। इस स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन तनुज कपिल के सहयोग से किया गया। आयोजन का उद्देश्य लोगों को समय पर स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक करना रहा। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कैंप आयोजित करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...