बस्ती, दिसम्बर 14 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। गुरु तेगबहादुर साहब के शहीद होने के 350 साल पूरा होने पर आनंदपुर साहिब से निकली यात्रा बस्ती पहुंची। शहीदी जोड़ा मेला की यादगार में सचखंड श्री केशवगढ़ साहब श्री आनंदपुर साहिब से आरंभ होकर निकली यात्रा 24 दिसंबर 2025 तक चलेगी। यात्रा में सहयोगी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी श्री अमृतसर व दफ्तर गुरुद्वारा श्री खड़क खंडा साहिब खड़ियावा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा के जठेदार बाबा सज्जन सिंह खालसा की अगुवाई में निकली है। पंजाब से निकली यह यात्रा रविवार को छावनी के गुरुतेग बहादुर बहादुर गुरुद्वारे रेडवल पहुंची। यहां पर जत्थेदार मोहन सिंह ने छावनी कस्बे से हाथी के साथ स्वागत कर रेड़वल गुरुद्वारा पहुंची। यहां पर हाथियों के साथ यात्रा की अगवानी की गई। यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा किया गया। गुरुद्व...