चक्रधरपुर, अगस्त 20 -- आनंदपुर।उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत बुधवार को आनंदपुर में स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जगत माझी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक के हाथों कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक जगत माझी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा सरकार राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। मुफ्त शिक्षा के साथ पुस्तक, पोशाक, भोजन और अब साइकिल भी दे रही है। कहा कि साइकिल से आपको स्कूल आने जाने में सुविधा होगी, समय का भी बचत होगा। उन्होंने बच्चों को रोजाना स्कूल में उपस्थित होने और शिक्षा ग्रहण कर अपने सपनों को पूरा करने को कहा। विधायक जगत माझी ने अभिभावकों से...