चक्रधरपुर, अगस्त 1 -- मनोहरपुर, संवाददाता। आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दो दिनों में सर्पदंश से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना में बीते गुरुवार को आनंदपुर के बेड़ाइन्चिंडा गांव निवासी 30 वर्षीय महेश कांडायबुरू की मौत हो गई। जबकि दूसरी घटना में शुक्रवार को आनंदपुर के नारायण टोला निवासी आकाश चम्पिया की 7 वर्षीय बेटी स्वाति चम्पिया की मौत हो गई। स्वाति चम्पिया की मौत को लेकर परिजनों ने बताया कि स्वाति चांपिया गुरुवार रात्रि घर में सोयी हुई थी, जिसे रात्रि में जहरीले सांप ने डस लिया। सुबह पांच बजे जब परिजनों ने देखा तो पाया कि बच्चे के मुंह से झाग निकल रहा है। इसके बाद परिजन उसे लेकर मनोहरपुर अस्पताल पहुंचे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। झाड़-फूंक के चक़्कर में गई महेश की जान: जबकि महेश कंडायबुरु की जान समय पर इलाज नही...