बांका, मई 21 -- चान्दन ( बांका ), निज प्रतिनिधि। आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमुलतला-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित कुरुमटांड़ मोड़ के समीप देर रात एक पिकअप और ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रैक्टर चालक की पहचान नीतिश कुमार यादव, पिता नरेश यादव, निवासी सुरंगी गांव के रूप में की गई है। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे थे, जिन्हें जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि दोनों वाहन मालिकों ने आपसी सहमति से क्षतिग्रस्त वाहनों की मरम्मत कराने पर सहमति जताई, जिसके बाद वाहन उनके हवाले कर दिए गए। स्थानीय लोगों का कहना ...