बरेली, फरवरी 14 -- शाही के गांव आनंदपुर में कैंसर से पीड़ित बीस वर्षीय प्रवेश वर्मा कि उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी वर्ष जनवरी माह में आनंदपुर कि भगवती देवी एवं नत्थू नाथू सिंह की मौत हुई थी। प्रवेश वर्मा अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। करीब दो वर्ष पहले बड़े भाई गुड्डू की नदी में डूबने से मौत हुई थी। प्रवेश वर्मा का दिल्ली और बरेली के कई अस्पतालों में इलाज हुआ। शुक्रवार को बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। दो माह में कैसर से तीन मौतें होने से गांव में दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...