बांका, जुलाई 14 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के सख्त निर्देश पर रविवार को आनंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर जितेंद्र सिंह पिता त्रिलोकी सिंह को गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने एक शराबी दासो शर्मा को भी हिरासत में लिया। दोनों आरोपी ग्राम हीरारायडीह, थाना आनंदपुर के निवासी हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि जितेंद्र सिंह और शराबी के खिलाफ बिहार मध्य निषेध अधिनियम की संबंधित धाोराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस को यह सफलता ग्रामीणों द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...