बांका, जुलाई 4 -- चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दो दिनों के भीतर चोरों ने तीन अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। ताजा मामला पिंड़रा गांव का है, जहां बुधवार रात चोरों ने दालो महथा के घर में सेंध लगाई। चोरों ने घर के अंदर घुसकर गोदरेज का ताला तोड़ा और उसमें रखे कीमती जेवरात, बर्तन और नकदी लेकर चंपत हो गए। घटना के समय घरवाले सो रहे थे, जिसका फायदा उठाकर चोर आसानी से फरार हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम चोर गिरोह की पहचान में जुटी है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्र...