चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर व मनोहरपुर प्रखंड इन दिनों जंगली हाथियों के आतंक से दहशत में हैं। बीते कई दिनों से हाथियों का झुंड गांवों के आस-पास घूम रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। हाथी खेतों में लगी धान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं और कई घरों को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर रात हाथियों का झुंड गांव की ओर बढ़ आता है। खेतों में खड़ी पकी धान की फसल हाथियों द्वारा रौंदा जा रहा है। ऐसे में किसान अपनी फसल बचाने के लिए रातभर जागकर घरों और खेतों की रखवाली करने पर मजबूर हैं। कई स्थानों पर टॉर्च, ढोल-नगाड़ों और पटाखों का इस्तेमाल कर हाथियों को भगाने की कोशिश हो रही है, लेकिन हाथियों के लगातार लौटने से ग्रामीण चिंतित हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। ...