बांका, जून 23 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना अध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा की गई कार्रवाई में थाना कांड संख्या 29/25 के प्राथमिकी अभियुक्त बबलू हसदा, पिता आंधी हसदा, ग्राम मथुरिया सिमराटांड़, थाना आनंदपुर, जिला बांका को विधिवत रूप से गिरफ्तार किया गया है। बबलू हसदा के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था, और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह छापेमारी पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से की गई थी, जिसमें पुलिस बल ने अत्यंत सतर्कता बरतते हुए अभियुक्त को उसके गांव से गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...