बांका, अप्रैल 7 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। आनंदपुर थाना क्षेत्र के असुढ़ा पंचायत के मथुरिया सिमराटांड़ गांव में बीते शनिवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब अपराधियों ने घर में सोए अवस्था में 55 वर्षीय ठाकुर मुर्मू को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल ठाकुर मुर्मू को आनन-फानन में कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया। भागलपुर में चिकित्सकों की एक टीम द्वारा तत्काल सर्जरी कर उनके फेफड़े में धंसी गोली निकाली गई। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और वे अस्पताल में इलाजरत हैं। परिजनों और गांव वालों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते ह...