चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- आनंदपुर।आनंदपुर प्रखंड के सुदूर उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुटुंगा में गुरुवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी नाजिया अफरोज उपस्थित रही। विद्यालय के बच्चों ने पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत के पश्चात अतिथियों ने पारंपरिक पत्थर धुलाई कार्यक्रम में शामिल हुई। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्वागत भाषण प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने देते हुए विद्यालय की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया एवं सांसद और बीडीओ को समस्याओं से अवगत कराया। विद्यालय के सचिव पीटर भुंइया ने भी संबोधित किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम क...