चक्रधरपुर, अक्टूबर 30 -- आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर प्रखंड में पिछले चार दिनों से हाथियों का उत्पात लगातार जारी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बुधवार की तड़के सुबह ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथियों के झुंड को खदेड़कर कोयल नदी पार करा दिया। इस दौरान झुंड से एक दंतैल हाथी अलग हो गया था, जिसे बाद में ग्रामीणों ने नदी पार खदेड़ दिया। ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा सीमा से आए 25 हाथियों के इस झुंड ने लोरपोंडा, बोड़ेता और मेरालिकिर गांवों में भारी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद चारबंदिया के पोखराटोला में हेलेन कंडुलना के घर को भी तोड़ डाला। हाथियों के आने की आहट सुनकर परिवार के सदस्य घर से बाहर भाग गए, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि हाथियों ने घर के चारों ओर हमला कर घर के सामान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।...