पाकुड़, नवम्बर 20 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी कॉलोनी में बंद घर से चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पड़ोसी सुबीर साहा व उत्तम भगत ने बताया कि सुदर्शन कुमार सिंह लगभग एक महीना पहले खुद का इलाज कराने अपनी बहन के साथ दिल्ली गए हुए हैं। गुरुवार को पड़ोसी सुबीर साहा के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के क्रम में सुदर्शन कुमार सिंह के घर अज्ञात लोगों के द्वारा चारदीवारी फांद कर घुसने का मामला सामने आया। सीसीटीवी कैमरे में चोरों की वारदात कैद हो गई। सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। नगर थाना के अवर निरीक्षक बलवंत दुबे ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। गृह स्वामी के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पता चल पाएगा कि बंद घरों ...