मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- नगरपालिका मुजफ्फरनगर की कार्यप्रणाली पर ठेकेदार सवाल खड़ा करा रहे हैं। कच्चीसड़क स्थित आनंदपुरी और इंद्राकालोनी की गलियों का निर्माण कार्य ठेकेदार बीच में छोड़कर भाग गए। करीब 15 दिन पहले शुरू हुए कार्य को बीच में छाड़ने के कारण गली में निर्माण साग्रमी सहित सरिया फैला होने से रास्ते बंद है। नालिया ब्लाक होने से घरों में पानी घुसने की परेशानी से लोग त्रस्त हो गए। एक अगस्त से पहले कच्ची सड़क स्थित पूर्व सभासद वाली गाली आनंदपुरी और इंद्राकालोनी की सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार ने शुरू कराया था। इस गली की एक नाली इंद्राकालोनी में पड़ती है, जबकि दूसरी तरफ की नाली आनंदपुरी क्षेत्र में पड़ती है। इसके साथ ही इस गली से जुड़ी दोनों ही वार्ड की अन्य गलियों में भी निर्माण कार्य एक साथ शुरू हुआ। ठेकेदारों की गलत नीतियों के कारण सभ...