शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- आनंदपुरम स्टार मैरिज लॉन ट्रांसफार्मर के आसपास के क्षेत्रों में जर्जर 11 केवी लाइन बदलने का कार्य 20 नवंबर को प्रस्तावित है। बिजली निगम के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम लगभग 5 बजे तक आनंदपुरम फीडर से जुड़े इलाकों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने बताया कि लाइन बदलने का कार्य उपभोक्ताओं की सुरक्षा और बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने आवश्यक विद्युत कार्य पहले ही निपटा लें तथा सहयोग बनाए रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...