महाराजगंज, जुलाई 7 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत आनंदनगर के पूर्व अध्यक्ष व अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। नगरवासियों को शहरी सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित मांग पत्र के साथ मां आद्रवनवासिनी की फोटो भेट की। सीएम ने छठ घाट की सुन्दरता में प्रथम स्थान आने पर अध्यक्ष प्रतिनिधि का हौसला आफजाई कर विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री को दिए मांग पत्र में पूर्व अध्यक्ष ने सीमा विस्तार में शामिल गांव से वार्ड बने मोहल्लों में सड़क, नाली निर्माण के साथ पानी निकासी की व्यवस्था, बिजली, पथ प्रकाश और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने बताया है कि शहरी सुविधा उपलब्ध नहीं होने से नगरवासियों की सांसत हो रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से महिला सशक्तिकरण के लिए राजकीय कन्...