महाराजगंज, मई 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के 19 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया। अपने महराजगंज जिले का कोई रेलवे स्टेशन इसमें भले ही शामिल नहीं है लेकिन जिले के आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर पिछले एक साल से अधिक समय से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य हो रहे हैं। प्लेटफार्म को ऊंचा करते हुए उसकी लंबाई बढ़ाई जा रही है। हालांकि अभी बहुत काम बाकी है। बीते साल 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुए शिलान्यास के बाद इस महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन के दिन बहुरने शुरू हो गए हैं। पुराना यात्री शेड तैयार, शेड बढ़ाने का हो रहा है काम अमृत भारत योजना के तहत इस स्टेशन का क...