रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आनंदनगर खैरभट्टी के करीब 1300 मतदाताओं के नाम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से हटाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। सोमवार को आनंदनगर पहुंचे मंत्री बहुगुणा ने अफसरों और ग्रामीणों के साथ बैठक कर तीन दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि दूसरे हल्कों के राजस्व उपनिरीक्षकों की टीम गठित कर जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि भूमिधरी भूमि पर रह रहे परिवारों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। वहीं, वन भूमि के मामलों की रिपोर्ट 31 अक्तूबर तक सभी तहसीलों से मांगी गई है, जिसे कैबिनेट के जरिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले हुए सर्वे ...