भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर जिला शतरंज द्वारा खरमनचक स्थित भागलपुर शतरंज कैंप में सोमवार को एक दिवसीय सीनियर, वूमेंस एवं अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई। उद्घाटन भागलपुर शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा सहित नेहा कुमारी, अर्चना दास मनोज प्रभाकर, अरुण पाठक ने किया। मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल आर्बिटर अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में भागलपुर जिला के कई प्रखंडों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें कुल आठ अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता कुल छह चक्र में संपन्न हुई। आनंद शेखर ने सीनियर कटेगरी में खेलते हुए छह में पांच अंक अर्जित कर विजेता का खिताब हासिल किया। वहीं बकल्स के आधार पर क्रमशः अंकुश कुमार एवं सुधाकांत दास द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। वूमेंस कटेगरी में आकृति तिवा...