बदायूं, अक्टूबर 1 -- बिसौली। मई-बसई स्थित रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा आध्या मिश्रा को एक दिन के सांकेतिक प्रधानाचार्य पद का दायित्व दिया गया। आध्या मिश्रा ने विद्यालय की प्रार्थना से लेकर अंतिम वादन तक प्रधानाचार्य की भूमिका बखूबी निभाई। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश भी दिए। प्रभारी प्रधानाचार्य रामाधार शर्मा,सुधाकर शर्मा, हरदीप सिंह, मनोज कुमार, विपिन शर्मा, प्रकाशवीर, राकेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...