आगरा, मई 29 -- आध्या क्रिकेट अकादमी ने फ्रेंडशिप क्रिकेट सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। अंडर-14 आयुवर्ग में सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में आध्या अकादमी ने पटियाला इलेवन को पांच विकेट से हराया। अंडर-10 आयुवर्ग में बीईसीसी पटियाला ने आईएमए इलेवन को हरा पहली जीत दर्ज की। आयोजन सचिव मनोज कुशवाह ने बताया कि अंडर-14 में मैच का टॉस अकादमी की कप्तान श्रेया यादव ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण चुना। पटियाला इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। अथर्व ने 87, परमीत ने 27 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आध्या अकादमी ने ओम वर्मा के शानदार 101 रन, भव्य जैन के 18, सिद्धि वर्मा के 15 रन की बदाौलत 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर मैच सीरीज अपने नाम कर ली। पटियाला इलेवन के लिए केविन, अमनप्रीत ने 2-2 विकेट लिए। ओम वर...