बक्सर, अगस्त 17 -- ध्यान साधना शरीर की पुष्टि और इन्द्रियों की तृप्ति मानव जीवन का उद्देश्य नहीं हो सकता कश्मीर से कन्याकुमारी के बाद बक्सर पहुंची राष्ट्रव्यापी स्वर्वेद सन्देश यात्रा फोटो संख्या- 21, कैप्सन- रविवार को नई बाजार स्थित निजी मैरेज हॉल में विज्ञान देव महाराज द्वारा आयोजित संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर भाग लेते श्रद्धालु। बक्सर, निज संवाददाता। आध्यात्म हमारे जीवन की आवश्यकता है। इससे जीवन का संपूर्ण विकास होता है। उक्त उद्गार स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज ने संकल्प यात्रा के क्रम में शहर के एक निजी मैरेज हॉल में आयोजित जय स्वर्वेद कथा एवं ध्यान साधना सत्र में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। महाराजजी ने कहा कि शरीर की पुष्टि और इन्द्रियों की तृप्ति मानव जीवन का उद्देश्य नहीं ...