बेगुसराय, फरवरी 6 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गौतम धाम सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय मांगलिक कार्यक्रमों का समागम स्थल बन गया है। भूमिहार ब्राह्मण समाज ने सदैव राज्य के विकास को नई दिशा प्रदान की है। गौतम धाम में सामूहिक उपनयन एवं सामूहिक विवाह का जो कार्यक्रम निर्धारित किया है अत्यंत ही सराहनीय है। ये बातें केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं। वे बुधवार को खम्हार स्थित गौतम धाम में सामुदायिक भवन के उद्घाटन सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोक हितकारी कार्यक्रमों को लेकर सदैव चिंतित रहते हैं। हर समय हर संभव मदद करने का प्रयास करते रहते हैं। विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि नवनिर्मित सामुदायिक भवन हर तरह के समारोह को संपन्न करने के लिए एक वरदान साबित होगा। ब्रह्मर्षि विवाह एवं उपनयन सम...