प्रयागराज, अप्रैल 30 -- प्रयागराज। प्रयागराज में प्रस्तावित प्रयाग आध्यात्मिक विश्विद्यालय में वेद, हिंदू दर्शन और मंदिर प्रबंधन आदि पढ़ाने का प्रस्ताव है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने देश के अनूठे विश्वविद्यालय का प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा है। प्रस्ताव में विश्वविद्यालय की पढ़ाई में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेने का भी विचार है। पीएमओ को भेजे गए विश्वविद्यालय के प्रस्तावित शिक्षा संरचना में वेद के साथ उपनिषद, ब्रह्म सूत्र और पुराण, भगवत गीता व स्मृति शास्त्र को शामिल करने की योजना है। इनके अलावा हिंदू दर्शन, संस्कृत और मंत्र उच्चारण की विधा, आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में मंदिर प्रशासन, राजस्व प्रबंधन मंदिर प्रबंधन के लिए छात्रों को एआई की पढ़ाई का विचार है। महापौर ने बताया कि विश्विद्यालयके निर्माण के सिलसिले में मा...