शाहजहांपुर, जनवरी 13 -- विवेकानंद जयंती: आध्यात्मिक विकास और जीवन मूल्यों को अपनाने का संदेश शाहजहांपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सचिव प्रो. (डॉ.) अवनीश मिश्र ने की। मुख्य वक्ता डॉ. प्रभात शुक्ला ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला। डॉ. पवन गुप्ता ने युवाओं को नैतिक और आध्यात्मिक विकास के महत्व के बारे में बताया। प्राचार्य डॉ. जय शंकर ओझा ने छात्रों में जीवन मूल्यों, सामाजिक चेतना और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मेरा युवा भारत ने खेल प्रतियोगिता आयोजित की शाहजहांपुर। राष्ट्रीय युवा दि...