चंदौली, जुलाई 17 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा पीजी कॉलेज में बुधवार को नये शैक्षिक सत्र का शुभारंभ कराया गया। सत्रारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः काल महाविद्यालय परिसर में दिव्य पूजन-पाठ के साथ किया गया। पूजन कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। पूजन-पाठ का आयोजन महाविद्यालय के शैक्षिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया। मंत्रोच्चारण और वैदिक विधि के अनुसार पूजन सम्पन्न किया गया। जिससे सम्पूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। पूजन उपरांत समस्त उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। पूजन के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियो...